‘छावा’ का प्रमोशन करने जयपुर आए विक्की कौशल

जयपुर : छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा के प्रमोशन के लिए अभिनेता विक्की कौशल जयपुर पहुंचे। राज मंदिर सिनेमा पर फैंस के बीच उन्होंने फिल्म का प्रमोशन किया, साथ ही खम्माघणी कहकर अभिवादन करते हुए हर-हर महादेव का जयकारा लगाया। इस दौरान राजमंदिर में ही फिल्म का एक प्रोमो वीडियो भी रिलीज किया गया।

लक्ष्मण उटेकर की ओर से निर्देशित पीरियड ड्रामा छावा में विकी कौशल और रश्मिका मंधाना लीड रोल प्ले कर रहे हैं, जबकि अक्षय खन्ना फिल्म में नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है और यही क्रेज मंगलवार को जयपुर में दिखा। विक्की कौशल फिल्म के प्रमोशन के लिए राज मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फैंस का अभिवादन किया। साथ ही कहा कि जयपुर आकर जोश हाई हो जाता है। कोई नई फिल्म आए और जयपुर ना आए, ऐसा हो नहीं सकता। इस बार 14 फरवरी को छावा आ रही है।

उन्होंने कहा कि जयपुर आकर हमेशा खुश होते हैं। जब भी कोई नई फिल्म रिलीज होती है, तो उसकी शुरुआत जयपुर से होती है, क्योंकि जयपुर की धरती से, जयपुर के लोगों के प्यार और आशीर्वाद के बिना कुछ भी पॉसिबल नहीं है। वो जब-जब जयपुर आए मूवी हिट हुई है। पहले ‘जरा हटके जरा बचके’ आई थी, उसमें तेरे वास्ते सॉन्ग का लॉन्च जयपुर में किया था। वो गाना और फिल्म सुपरहिट रही। उसके बाद ‘सैम बहादुर’ के लिए आए, वो मूवी भी सुपरहिट रही। इस बार छावा मूवी को लेकर आए हैं जो सुपर हिट से आगे जानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि छावा फिल्म हमारे देश के महान योद्धा, महान राजा छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है। उन्होंने संभाजी महाराज का जयकारा लगाते हुए कहा कि उनकी वीरता पूर्ण यात्रा की शक्तिशाली झलक इस फिल्म में पेश की गई है। इस फिल्म का टीजर, ट्रेलर और गाना बाहर आ चुका है, जिसको लोगों का बहुत प्यार मिला है, हिट रहा है और अब जयपुर में फिल्म का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया जा रहा है। ये ज्यादा हिट रहना चाहिए।

इससे पहले विक्की कौशल का स्वागत महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ढोल-ताशे बजाते हुए किया गया, जिस पर विक्की कौशल भी झूम उठे। इस दौरान राज मंदिर पर जमकर केसरिया फर्रियां चलाई गईं और लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए विक्की कौशल को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *