पटना। मालदा डिवीज़न अंतर्गत ऋषि कुंड हॉल्ट के पास गया हावड़ा एक्सप्रेश ट्रेन की चपेट में आने से दो महिला सहित एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई। तीनों का क्षत- विक्षत स्थिति में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए लेकिन इसकी सूचना स्थानीय जिला प्रशासन के अलावा पुलिस प्रशासन को भी दे दिया गया है । मरने वाले में बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय राम रुचि देवी, पुत्र 42 वर्षीय अमित ओर 65 वर्षीय उषा देवी है। सभी मृतक व रतनपुर गांव के ही रहने वाले हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग देवघर जमालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए ऋषिकुंड आ रहे थे ।वही रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अप ट्रेन गया हावड़ा की चपेट में आ गए और मौके पर तीनों लोगों की मौत हो गई।
जमालपुर रेल पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है और शव को हटाया जा रहा है। परिजनों की माने तो मृतक तीनों अहले सुबह देवघर जमालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए ऋषि कुण्ड हॉल्ट गए थे । रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई जिसमें एक परिवार के मां बेटे है।