मंत्री के काफिले में चल रही तीन गाड़ियां आपस में टकराई, बाल-बाल बची बीडीओ

गुमला : कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के बसिया प्रखंड के दौरे के क्रम में जोलो गांव के समीप मंत्री के काफिले में चल रही तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई । इस दुर्घटना में बसिया बीडीओ सुप्रिया भगत बाल बाल बची । दुर्घटना में बीडीओ समेत कुल पांच लोगों को हल्की चोट लगी है । जबकि बसिया बीडीओ की टाटा सूमो एवं उससे आगे चल रहे एक स्वीफ़्ट डिजायर कार पूरी तरह क्षत्तिग्रस्त हो गयी हैं। मिली जानकारी के अनुसार मंत्री का काफिला जोलो गांव की ओर जा रहा था । काफिले में गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी । इसी दौरान तुकई गांव स्थित स्कूल के समीप आगे जा रही ब्रेजा के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी । इसपर स्विफ्ट डिजायर में चल रहे ज्योति कुमार ने भी ब्रेक लगाई। तभी उसके पीछे चल रहे बसिया बीडीओ के वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोरदार थीं कि दोनों वाहन क्षत्तिग्रस्त हो गये हैं। वहीं इस दुर्घटना में बीडीओ के वाहन चालक जगपाल कुमार, जेएसएलपीएस के बनमाली साहू ,रामजड़ी निवासी जितेन्द्र कुमार भगत एवं ज्योति लकड़ा को हल्की चोट आई हैं । तेज रफ्तार बोलेरो के चपेट में आने से एक की मौत वहीं दूसरी ओर बसिया के ही कोनबीर चौक के पास एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से श्रीमन पाठक (60) की मौत हो गई। यह घटना गुरूवार की देर शाम की है। पाठक घटना के वक्त सड़क पार कर रहें थे। तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। आसपास के लोग तुरंत पाठक को बसिया रेफरल अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *