धनबाद। धनबाद के रांगाटांड़ स्थित श्रमिक चौक पर रविवार सुबह एक हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आज सुबह करीब 7 बजे लगभग 40 वर्षीय महिला अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ धनबाद रेलवे स्टेशन की तरफ जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। तभी पूजा टॉकीज की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला और उसकी बच्ची को रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी बुरी तरह से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने घायल बच्ची को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई। बताया जा रहा है कि ट्रक पर डीएवी पुराना बाजार स्थित माँ तारा ट्रांसपोर्ट का माल लदा था और ट्रक वहीं जा रहा था। घटना के बाद से ट्रक का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। नो एंट्री में घुसे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला और उसकी बेटी को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी 15 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
वहीं मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना पुलिस की लापरवाही की वजह से घटी है। वरना शहर में जब नो एंट्री है तो यह तेज रफ्तार ट्रक रांगाटांड़ जैसे भीड़भाड़ वाले जगह पर कैसे घुसा। उन्होंने बताया कि ट्रक का ड्राइवर लगातार अपना संतुलन खो रहा था। जिस वजह से ट्रक लगातार जहां तहां टकराता हुआ आगे बढ़ता जा रहा था और अंततः ट्रक ने महिला और उसकी बच्चे को कुचल डाला।