रामगढ़। पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि जिले में काम करने वाले ठेकेदार और व्यापारी निर्भीक होकर पुलिस से सहयोग लें। उन्होंने कहा कि गिरोह के लोग सबसे पहले उन्हें ही शिकार बनाते हैं। पुलिस की अपील है कि जैसे ही धमकी भरा फोन आता है, वे तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें। पुलिस के सहयोग से ही उनकी गाढ़ी कमाई को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को कैसे हैंडल करेगी, उसके लिए पूरी योजना तैयार है। ठेकेदारों और व्यापारियों को पूरी सुरक्षा देना पुलिस की जिम्मेदारी है। यह जिम्मेदारी तभी पूरी होगी जब आम नागरिक भी पुलिस पर भरोसा करेंगे। रामगढ़ जिले में पांडे गिरोह, श्रीवास्तव गैंग, अमन साहू गिरोह, अमन श्रीवास्तव गिरोह के अलावा कई अन्य अपराधी भी सक्रिय हैं। कुछ तथाकथित नक्सली संगठन के नाम पर भी लेवी वसूल रहे हैं। पुलिस ऐसे गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए अपने स्तर से करवाई तो कर रही है। लेकिन आम नागरिकों के सहयोग के बिना इन्हें जड़ से समाप्त करना असंभव है। पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार ने रविवार से एक नई मुहिम आपराधिक गैंग के खिलाफ शुरू की है। उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति गैंग से परेशान है तो पुलिस उसका समाधान करेगी। उन्होंने एक अपील जारी करते हुए कहा कि गैंग के सक्रिय सदस्यों के बारे में कोई भी गुप्त सूचना दे सकता है। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पुलिस के समक्ष नहीं आना चाहता है तो वह थाने के बाहर लगे शिकायत पेटी में भी पर्ची डाल सकता है। हर पर्ची पर पुलिस की कार्रवाई अवश्य होगी।