विरोध का अनोखा तरीका बन गया चर्चा का विषय, ‘विधायक जी हल-बैल लेकर सड़क पर उतरे’ जानें -क्यों किया ऐसा !

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिला मुख्यालय की बदहाल सड़कों को लेकर सदर सीट के भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। विधायक अपने समर्थकों के साथ हल-बैल लेकर हजारीबाग मेन रोड पर उतर आए। उन्होंने कहा, “नगर निगम, एनएचएआई और राज्य सरकार की अनदेखी की वजह से हजारीबाग शहर की सड़कों का हाल खेतों से बदतर हो गया है। जनप्रतिनिधियों और जनता के सामने अब यही विकल्प बच गया है कि यहां हल-बैल से जुताई कर खेती की जाए।” विधायक के इस विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त और एनएच के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। विधायक और स्थानीय लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। लोगों ने कहा कि सरकारी विभाग जमीन पर काम करने के बजाय जिम्मेदारियों की एक-दूसरे पर फेंका-फेंकी कर रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र की शायद ही कोई ऐसी सड़क बची हो जो सही हालत में हो। मेन रोड, बस स्टैंड, ग्वाल टोली चौक, रामनगर, शिवदयाल, ओकनी रोड और इंद्रपुरी चौक, हर जगह सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। सबसे खराब स्थिति हज़ारीबाग-चतरा रोड के लेपो चौक से सटे हिस्से की है, जहां एक कदम चलना भी सुरक्षित नहीं है। विधायक ने कहा कि यह प्रदर्शन केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि उस पीड़ा और आक्रोश की आवाज़ है, जिसे हजारीबाग की जनता रोज़ इन टूटी, कीचड़भरी और धूल से लथपथ सड़कों पर झेल रही है। उन्होंने दावा किया कि पिछले छह महीनों से लगातार नगर निगम, जिला प्रशासन और राज्य सरकार को सड़क व नाली सुधार से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सोशल मीडिया में यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है । लोग तरह तरह के कॉमेंट कर रहें है एक यूजर ने कहा विरोध करने का तरीका अच्छा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *