अग्निवीर जवान की ट्रेनिंग के दौरान मौत

रामगढ़। रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि मंगलवार को फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान जशनप्रीत अचानक बेहोश हो कर गिर गया। 21 वर्षीय जशनप्रीत को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उसे तत्काल सीपीआर दिया गया। साथ ही अन्य चिकित्सीय उपचार देने का प्रयास किया गया। आनन-फानन में उपचार के लिए उसे मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को भेजा गया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना इस कठिन घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। भारतीय सेना अग्निवीर जशनप्रीत के साहस और समर्पण को सलाम करती है। एक ऐसे बहादुर सैनिक के निधन पर शोक व्यक्त करती है, जिसने सेवा के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। रामगढ़ जिले के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान एक अग्निवीर जवान की मौत हो गई। मृत अग्निवीर जवान जशनप्रीत, पंजाब राज्य के फिरोजपुर जिला अंतर्गत लौहगढ़ गांव का निवासी था। बुधवार को अग्निवीर जवान जशनप्रीत का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद पंजाब के लिए रवाना कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *