बाजार समितियों को मजबूती देने की तैयारी, कृषि विभाग बना रहा मानक संचालन प्रक्रिया (SOP)

रांचीः कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य के 28 बाजार समितियों के सचिव, चैंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारी, प्रगतिशील किसान, FPO और विभागीय अधिकारी बैठक की । उन्होंने कहा राज्य भर के बाजार समितियों को सुदृढ़ करने के लिए कृषि विभाग एक SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार करें इसका उद्देश्य किसानों के उत्पादों को सही समय पर, सही दाम पर और सही बाजार तक पहुंचाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों के पास अपने उत्पाद बेचने के अधिक विकल्प होने चाहिए, जिससे उन्हें अधिक लाभ मिल सके । झारखंड के किसानों को उनके उत्पाद का सही दाम दिलाने साथ इसमें बिचौलियों की इंट्री न हो

बैठक में बाजार समितियों के संचालन, आय-व्यय, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, सुरक्षा और ई-नाम पोर्टल के जरिए किसानों के उत्पादों की बिक्री जोर डाला । मंत्री ने कहा कि बाजार समिति परिसर में किसानों और व्यापारियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराए जिसमें कोल्ड स्टोरेज, गोदाम निर्माण और सुरक्षा व्यवस्था शामिल है। उन्होंने ई-नाम पोर्टल पर किसानों को प्रशिक्षण देने पर जोर कहा की किसान इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के लिए काम नहीं करती, बल्कि कभी-कभी किसानों और आम जनता के हित में कठिन निर्णय लेने पड़ते हैं। उन्होंने सभी बाजार समितियों को निर्देश दिए कि वे किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता दें और उनके हित में काम करें। मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के लिए काम नहीं करती, बल्कि कभी-कभी किसानों और आम जनता के हित में कठिन निर्णय लेने पड़ते हैं। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा की सभी बाजार समितियों से किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता दें और उनके हित में काम करें।

बैठक में मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के हित में जो भी करना पड़े, किया जाएगा। वहीं, सचिव अबू बक्कर सिद्दीखी ने बाजार समिति सचिवों को कार्य में सुधार लाने और शिकायतों से बचने की नसीहत दी।

इस बैठक में कृषि निदेशक भोर सिंह यादव, मार्केटिंग बोर्ड के एम.डी. गीशान कमर, झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मोहाली, रोहित पोद्दार, संजय मोइली, जितेंद्र अग्रवाल, मनोज कुमार घोष, पुरुषोत्तम नाथ तिवारी, अमित साहू, परमेश्वर महतो, उमेश तिर्की और विनोद कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *