रांची ; रांची एयरपोर्ट रोड में स्टेट हैंगर के समीप सटे सरना समाज का चबूतरा को तोड़ने के विरोध में आदिवासी समाज के लोगों ने मंगलवार को एयरपोर्ट रोड को जाम कर दिया। सड़क जाम होने की वजह से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रोड पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी है। सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है । घटना स्थल पर हटिया डीएसपी सहित कई थाना प्रभारी पहुंचे हुए हैं और लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सरना समाज का चबूतरा को तोड़ कर हटाया गया है। इसका निर्माण करने को लेकर सड़क जाम किया गया है।