नवजात को जानवरों ने ले ली जान, जांच में जुटी पुलिस

हजारीबाग : जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार काे प्रकाश में आया है। यहां एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को खेत में फेंक दिया। और आवारा कुत्तों और जंगली जानवरों ने नवजात को बुरी तरह नोंच डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना बगोदर-हजारीबाग रोड पर स्थित अलपीटो गांव की है।

इसकी सूचना मिलने पर सीओ नित्यानंद दास मौके पर पहुंचे। उनकी सूचना पर पुलिस पहुंची, फिर बच्ची को एंबुलेंस से विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान नवजात बच्ची की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। नवजात बच्ची का शव गांव के स्कूल के पीछे एक खेत में पड़ा मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गयी। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद नवजात के शरीर पर कपड़े नहीं थे। जब ग्रामीणों की नजर नवजात बच्ची पर पड़ी, तो बदन में हरकत थी। हालांकि आवारा कुत्तों और जंगली जानवरों ने उसके शरीर को जगह-जगह नोंच और काट दिया था। इस कारण बाद में बच्ची की मौत हो गयी। मामले में विष्णुगढ़ थाना प्रभारी सपन कुमार महथा ने कहा कि नवजात बच्ची मृत फेंकी गयी थी या जीवित, यह स्पष्ट नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *