हेमंत सरकार पर अरुण सिंह का हमला, कहा– झारखंड बन गया है आतंकियों और आईएसआई एजेंटों का अड्डा’

रांची। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने गुरुवार को रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए झारखंड की हेमंत सरकार पर जोरदार जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण यहां आईएसआई के एजेंट और आतंकी संगठनों के लोग सुरक्षित पनाह पा रहे हैं। हाल के घटनाक्रमों से यह बात साबित हो गई है।अरुण सिंह ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित और पिछड़ों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर झारखंड की हेमंत सरकार भ्रष्टाचार, घोटाले, अवैध खनन और लूटखसोट को बढ़ावा देने में लगी है। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं, सड़कें बदहाल हैं और बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है।भाजपा नेता ने कहा कि झारखंड में जंगलराज की स्थिति बन गई है। उग्रवाद दोबारा सिर उठा रहा है और सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अवैध उत्खनन और पत्थर माफिया का विरोध करने पर सूर्या हांसदा जैसे आदिवासी कार्यकर्ताओं को जान गंवानी पड़ रही है।उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में घोटालों की फाइलें गायब हो जाती हैं और प्रशासन पूरी तरह अफरातफरी की स्थिति में है। केंद्र सरकार से पर्याप्त यूरिया खाद मिलने के बावजूद राज्य में इसकी कालाबाजारी हो रही है। युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे और योजनाओं के नाम पर जनता को धोखा दिया जा रहा है। जल जीवन मिशन अब तक अधूरा है और बहनों को दी जाने वाली “मईयां सम्मान योजना” में भी हेमंत सरकार ने वादाखिलाफी की है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि वे अपरिपक्व हैं और संवैधानिक संस्थाओं को लगातार बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने उन्हें देश का “सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला नेता” करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को धरातल से पाताल तक ले जाने पर आमादा हैं। उन्होंने कहा कि जहां राहुल चुनाव जीतते हैं वहां उन्हें ईवीएम और वोटर लिस्ट में कोई खामी नहीं दिखती, लेकिन जहां हारते हैं वहां वे बेबुनियाद आरोप लगाने लगते हैं।भाजपा नेता ने कहा कि बिहार चुनाव में इंडी गठबंधन का सफाया होगा और एनडीए एक बार फिर मजबूत सरकार बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *