हुसैनाबाद, पलामू। भाजपा कार्यालय हुसैनाबाद में “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के तहत भव्य विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं कोडरमा विधायक नीरा यादव मुख्य अतिथि के रूप में, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम और पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का ‘आत्मनिर्भर भारत’ संकल्प भारत के पुनर्जागरण का मार्ग है। जब हम अपने स्थानीय उद्योगों, कारीगरों और संसाधनों को प्राथमिकता देंगे, तभी भारत सच्चाई में आत्मनिर्भर बनेगा। ‘हर घर स्वदेशी’ नारा केवल शब्द नहीं, बल्कि देश को आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक विराट आंदोलन है।” कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री सोमेश सिंह ने संभाला। मुख्य अतिथि नीरा यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की नई परिभाषा गढ़ रहा है। यह केवल आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय गौरव और सांस्कृतिक स्वाभिमान से जुड़ा जनआंदोलन है। हमें ‘हर घर स्वदेशी’ का मंत्र अपनाकर देश को सशक्त बनाने में योगदान देना होगा।” विशिष्ट अतिथि सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भरता को राष्ट्रीय चरित्र का हिस्सा बना दिया है। आज पूरी दुनिया भारत को नए नजरिए से देख रही है। यह आत्मविश्वास, स्वदेशी भावना और संगठन शक्ति का परिणाम है।” सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह, रणजीत पासवान, उदय विश्वकर्मा, संतोष सिंह, अजय गुप्ता और अजीत सिंह के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति थे ।