गिरिडीह ; जीएसटी नया स्लैब लागू करने के बाद कई वस्तुओं सहित अन्य सामानों पर टैक्स घटा है। इसको लेकर भाजपा पूरे देश में जीएसटी उत्सव पखवाड़ा मना रही है। इसके तहत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पार्टी की और से आयोजित जीएसटी उत्सव जुलूस में शामिल हुए। गिरिडीह जिला मुख्यालय में निकाले गये जुलूस की अगुवाई विद्यायक डा० मंजू कुमारी , भाजपा के जिला प्रमुख महादेव दूबे , दिनेस यादव . सुरेश साव , संदीप डंगेच सहित अन्य नेताओं ने किया । बरगंडा चौक से निकले जुलुस मे कार्यकर्ताओ की टोली मोदी सरकार को साधुवाद देते हुए चल रही थी ।इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दूकानदारो से संवाद करते हुए कहा कि पीएम मोदी सरकार के एतिहासिक कार्य का फायदा स्वयं उठाये और लोगों को दिलाए। उन्होंने लोगों का अहवान किया कि आनेवाल त्यौहारों में जरूरत के सामान की ख़रीदारी करें ।बीच बीच में मरांडी ने दूकानदारों को गुलाब फूल भी भेंट किया। इस दौरान प्रदीप सेल्स के निदेशक प्रदीप अग्रवाल सहित मिठाई दूकानदार , कपड़ा- एवं किराना , इलेक्ट्रिक दुकानों के मालिकों ने पद यात्रा के दौरान लोगों को मुंह मीठा करवाया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया ।पत्रकारों से बातचीत में मरांडी ने कहा की मोदी सरकार ने जनता से किए वादों को निभाया है । जीएसटी स्लैब में लोगों को सीधे तौर पर राहत दिया है। ऐसे मे भाजपा इसे लेकर उत्सव मना रही है ।