लोहरदगा : समेकित ग्रामीण विकास अभिकरण में पदस्थापित प्रधान सहायक राजेंद्र उरांव को एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार किस्को थाना क्षेत्र के चरहु गांव निवासी इमरान खान ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को लिखित आवेदन देकर सूचित किया था कि कल्याण विभाग के जरिये उन्हें अल्पसंख्यक मुस्लिम कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण के लिए 24 लाख 98 हजार रुपए का काम दिया गया है। कब्रिस्तान घेराबंदी का 80 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है कार्यालय से आठ लाख 95 हजार 150 रुपये भुगतान किया जा चुका है। इस राशि का कमीशन बड़ा बाबू राजेंद्र उरांव के जरिये 8 प्रतिशत के हिसाब से 70 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगा जा रहा था। लेकिन इमरान खान इतनी राशि नहीं देना चाहता था। बाद में 50 हजार रुपये लेकर काम करने को बड़ा बाबू तैयार थे। बड़ा बाबू का कहना था कि 70 हजार रुपये नहीं देने पर फाइनल बिल का निकासी नहीं करेंगे। इमरान खान रिश्वत देकर काम करना नहीं चाहते था। इसीलिए इमरान खान ने इसकी जानकारी देते हुए एसीबी को आवेदन देकर करवाई कि गुहार लगाई। आवेदन के आलोक में एसीबी की टीम के जरिये मामले का सत्यापन किया गया। एसीबी की टीम के जरिये मामले की सत्यापन के लिए इमरान खान को 50 हजार रुपये देने को कहा गया। जब इमरान खान बड़ा बाबू राजेंद्र उरांव को पैसा दे रहा था। इसी बीच एसीबी की टीम ने बड़ा बाबू राजेंद्र उरांव को रंगे हाथ पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम बड़ा बाबू राजेंद्र उरांव को अपने साथ रांची लेकर रवाना हो गयी।