पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने अपनी दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 44 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इससे पहले पार्टी ने 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। दोनों सूचियों को मिलाकर जदयू ने अब तक कुल 101 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जदयू की दूसरी सूची में कई मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है। पार्टी ने इस सूची में चार मुस्लिम उम्मीदवारों को मौका दिया है — अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से मंजर आलम, अमौर से सबा जफर और चैनपुर से जमा खान को टिकट दिया गया है। गौरतलब है कि एनडीए गठबंधन में शामिल भाजपा ने भी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं, पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्तूबर (कल) है, जिसके चलते आज कई दिग्गज नेताओं के पर्चा दाखिल करने की उम्मीद है।