खूंटी : खूंटी संसदीय सीट से इंडीगठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को विजयी बनाने के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। गांव देहात में पार्टी कार्यकर्ता लगातार बैठकों का आयोजन कर और जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को जापुद, ओकड़ा, गुड़गुड़चुआं, बड़कटोली, बारकुली, मनमनी सहित कई गांवों में बैठकों का आयोजन किया गया। झामुमो के जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद तथा केंद्रीय समिति सदस्य सुदीप गुड़िया के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कर कालीचरण मुंडा को विजयी बनाने की अपील की।
जुबैर अहमद ने कहा कि विगत दस साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है. पर विकास का काम नहीं हुआ है। देश की जनता महंगाई से त्रस्त है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ जनता से झूठे वादे कर चुनाव जितना चाहती है। जनता इस चीज को समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म, जाति के आधार पर लोगों को बांट रही है। लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
सुदीप गुड़िया ने कहा कि भाजपा इडी व सीबीआई के सहारे चुनाव जितना चाहती है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय र्पत्याशी को वोट देकर अपना वोट बर्बाद नहीं करना है। उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन झारखंड की मुलभावना के अनुरूप काम कर रहे थे, लेकिन एक साजिश के तहत उनको झूठे मुक़दमे में फंसा कर जेल भेज दिया गया। इसको लेकर जनता में आक्रोश व्याप्त है। इसका जबाब चुनाव में वोट से देना है।