बीजेपी “अफवाहों का हेड मास्टर” है इंडी गठबंधन की सरकार मजबूत, : इरफान

पूर्वी सिंहभूम : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि राज्य में इंडी गठबंधन की सरकार बिल्कुल सुरक्षित है और उसे गिराने की अफवाहें महज राजनीतिक साजिश हैं। बुधवार को विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जमशेदपुर उपयुक्त ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मजबूती से सरकार चला रहे हैं और विपक्ष के झूठे दावों का कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार भ्रामक बातें फैला रही है। हेमंत सोरेन दिल्ली गए तो तरह-तरह की कहानियाँ गढ़ दी गईं, जबकि सच यह है कि न तो सरकार खतरे में है और न ही मुख्यमंत्री किसी के संपर्क में। अंसारी ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्हें “अफवाहों का हेड मास्टर” कहा। मंत्री ने कहा कि आदिवासी और ईसाई समुदाय ने कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया। ऐसा समुदाय कभी झुक नहीं सकता और न ही उनके नेता झुकेंगे। उन्होंने याद दिलाया कि जब विपक्ष ने साजिश कर मुख्यमंत्री को जेल भेजा, तब भी हेमंत सोरेन ने हार नहीं मानी, तो अब झुकने का सवाल ही नहीं उठता। केंद्र सरकार द्वारा झारखंड को धनराशि रोकने की चर्चाओं पर भी उन्होंने कहा कि राज्य अपने संसाधनों से विकास जारी रखेगा और किसी पर निर्भर नहीं है। कार्यक्रम में मंत्री ने दिव्यांगजनों के समाज में योगदान को सलाम करते हुए कहा कि राज्य सरकार उन्हें सम्मान और अधिकार सुनिश्चित करने के लिए बड़े कदम उठा रही है। इसी क्रम में जमशेदपुर में आयोजित समारोह के दौरान 10 दिव्यांग व्यक्तियों को बैटरीचालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराई गई और कई दिव्यांग बच्चों तथा उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशेषजन को सम्मान दिया गया। डॉ. अंसारी ने बताया कि कैबिनेट में जल्द ही एक नया प्रस्ताव लाया जाएगा जिसके बाद सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत सभी दिव्यांगों को बिना किसी प्रतिशत बाध्यता के पेंशन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया भी सरल और बाधारहित बनाई जाएगी ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रह जाए। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आम जनता के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रही है। जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पानी की आपूर्ति से जुड़ी समस्या पर उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन दिया और बताया कि शहर में 100 नए बेड वाली अस्पताल इकाई का उद्घाटन किया गया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *