भाजपा दिल्‍ली के लोगों को दिलाए प्रदूषण से मुक्ति: झामुमाे

रांची : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भटटाचार्य ने कहा कि दिल्ली में भाजपा को जीत मिली है तो पार्टी दिल्लीवासियों को यमुना नदी के आसपास के इलाके में फैले प्रदूषण से मुक्ति दिलाए। उन्होंने कहा कि 1998 में जब दिल्ली में पहली बार भाजपा सत्ता में आई थी तो इस राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की बात कही थी, लेकिन इस वादे को पूरा नहीं कर सकी। सुप्रियो शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्‍ली में चुनाव के नतीजे उस समय ही साफ हो गए थे जब भाजपा ने वहां की चुनी हुई सरकार के सभी अधिकार लेकर एलजी को दे दिया था। उन्होंने कहा कि दिल्‍ली में भाजपा की जीत, निर्वाचन आयोग, ईडी और सीबीआई के गठबंधन की जीत है। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन को बनाने में केंद्र सरकार का योगदान है। उन्होंंने कहा कि झारखंड के चुनाव नतीजाें से भाजपा ने सीख ली है। राज्य की मंईयां योजना की तर्ज पर भाजपा दिल्ली में भी महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये देगी। सुप्रियो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की यह महत्वपूर्ण योजना की बानगी आनेवाले दिनों में कई राज्‍यों के विधानसभा चुनावों में भी दिखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *