ईद से पहले शुरू हुआ भाजपा का “सौगात-ए-मोदी” अभियान

नई दिल्ली। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि रमजान के पवित्र महीने और ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर, नौरोज़ और भारतीय नववर्ष जैसे आगामी अवसरों के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा “सौगात-ए-मोदी” अभियान के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचेगा। जिला स्तर पर ईद मिलन समारोह भी आयोजित किए जाएंगे। देश के मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की सौगात देने के मकसद से भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभियान सौगात-ए-मोदी मंगलवार को राजधानी दिल्ली में शुरू किया गया। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने गालिब अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में इस अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री और मोर्चा के प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कई लोगों को “सौगात-ए-मोदी” के तहत निजामुद्दीन क्षेत्र में उपहार बांटे। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवार बिना किसी कठिनाई के त्योहार मना सकें। इस अभियान के तहत 32,000 अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए देशभर की 32,000 मस्जिदों के साथ सहयोग करेंगे। सौगात-ए-मोदी’ ईद किट पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी का विकास एजेंडा कभी भी वोटों के लिए नहीं रहा है। पिछले 11 सालों में उन्होंने समाज के आखिरी पायदान पर खड़े लोगों के जीवन में खुशिहाली लाने का काम किया है। विकास के मामले में उन्होंने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। यहां तक ​​कि जो लोग मोदी को वोट देने से कतराते हैं, वे भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि मोदी ने अपने वादे पूरे किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *