रांची। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को राज्यभर के विभिन्न बैंकों की तीन हजार शाखाओं में ताला लटका रहा। यहां सभी प्रकार के काम-काज ठप रहे। साथ ही बैंककर्मियों ने पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर नारे लगाए और बैंक के प्रशासनिक कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन भी किया। इधर, इस राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल के कारण देशभर के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, ग्रामीण बैंक और सहकारिता बैंक की शाखाएं बंद रहीं। इससे झारखंड समेत पूरे देश में बैंकिंग परिचालन बाधित रहा।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि हड़ताल के कारण झारखंड में 15 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ। इस दौरान शाखा स्तर पर नगद लेन-देन, चेक क्लीयरेंस, ड्राफ्ट बनाने और आरटीजीएस-नेफ्ट का कारोबार ठप रहा। इससे पहले चौथे शनिवार, रविवार और गणतंत्र दिवस के अवकाश के कारण पहले ही तीन दिन बैंक बंद थे। जिसके कारण मंगलवार को कई शाखाओं पर ग्राहक पहुंचे और मायूस होकर लौटे।
