रांची। सीबीआई (एसबी, रांची) ने 50 हजार रुपये घूस लेते हुए सेना के हवलदार और एक निजी व्यक्ति को गिरफ़्तार किया। गिरफ़्तार हवलदार का नाम मुकेश कुमार और उसके रिश्तेदार दिनेश कुमार राय बताये जा रहे है। हवलदार कथित रुप से सेना की जमीन पर भवन निर्माण का काम पूरा करने के लिए घूस ले रहा था। उसने पांच लाख रुपये घूस की मांग की थी।
सिंह मोड़ निवासी शिवम उर्फ बिशु ने सीबीआई से शिकायत की थी। इसमें यह कहा गया था कि सुदर्शन अपार्टमेंट की ढलाई का काम पूरा करने के लिए हवलदार मुकेश कुमार राय पांच लाख रुपये घूस की मांग कर रहा है। वह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित डिफेंस लैंड एनओसी , आर एंड ओ एफएलटी यूनिट 56 एपीओ में पदस्थापित है।
हवलदार का यह कहना है कि निर्माण कार्य सेना की जमीन पर हो रहा है। इसलिए निर्माण करने के लिए उसे पांच लाख रुपये घूस चाहिए। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने प्रारंभिक जांच की। इसमें हवलदार द्वारा घूस मांगे जाने की पुष्टि हुई, हवलदार ने घूस की रकम 50-50 हज़ार के किस्त में लेने पर सहमति दी।
इसके बाद सीबीआई ने 31 जनवरी को योजनाबद्ध तरीके से हवलदार मुकेश कुमार राय और उसके रिश्तेदार दिनेश कुमार राय के गिरफ़्तार किया। सीबीआई की ओर से हवलदार की गिरफ्तारी की सूचना रांची स्थित सेना मुख्यालय को दे दी गयी है। मामले में आगे की जांच जारी है।
