चार हजार करोड़ के घोटाले में सहारा के दो पूर्व जोनल मैनेजर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल ,मुश्किलें बढ़ीं

रांची। सहारा इंडिया से जुड़े 400 करोड़ के बहुचर्चित निवेश घोटाले में जांच पूरी करते हुए सीआईडी ने सहारा इंडिया के जेल में बंद दोनों जोनल मैनेजर सुंदर झा और संजीव कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। मामले में सीआईडी ने दूसरी चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट सीआईडी कांड संख्या 3/2025 मामले में दाखिल की गई है। जांच में गवाहों के बयान और आरोपी की संलिप्तता की पुष्टि के साथ चार्जशीट दाखिल की गई है। जिस पर अदालत ने संज्ञान ले लिया है। आरोपियों को पुलिस पेपर सौंप दिया गया है।
इस मामले में सहारा इंडिया रांची के जोनल मैनेजर संजीव कुमार 17 अक्तूबर से और सहारा इंडिया बोकारो के जोनल मैनेजर सुंदर झा 16 दिंसबर से न्यायिक हिरासत में है। हालांकि सीआईडी ने कांड संख्या 51/2024 मामले में पटना के बाढ़ से संजीव कुमार को 28 जुलाई को और मधुबनी से सुंदर झा को 22 अगस्त को गिरफ्तार किया था। तब से जेल में हैं। झारखंड में करीब 123 निवेशकों से 135 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है। दोनों के खिलाफ फर्जीवाड़ा का पहला मामला 30 नवंबर 2024 को और दूसरा मामला 2025 में सीआइडी थाने में दर्ज किया गया था।
चार्जशीट में कहा गया है कि सूचक शंकर दयाल दुबे ने सहारा से जुड़े आदर्श को-ऑपरेटिव के कार्यालय में ₹10 लाख का निवेश अपनी बेटी के नाम से कराया। निवेश के बदले हर महीने ₹12,500 रुपए चार महीने में, ₹8,400 बोनस और एक साल बाद पूरी राशि लौटाने का झांसा दिया गया। हालांकि, सिर्फ दो महीने की किस्त (₹25,000) मिली, इसके बाद भुगतान बंद हो गया। बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद राशि नहीं मिली और कॉल उठाना भी बंद कर दिया गया। दोनों आरोपी सहारा समूह से जुड़ी सहकारी संस्थाओं में डायरेक्टर/ऑफिस बेयरर रहे हैं और उसने अन्य सह-आरोपियों के साथ मिलकर निवेशकों से भारी रकम जुटाई। आरोप है कि यह राशि दूसरी कंपनियों व सहकारी संस्थाओं में चैनलाइज कर सिफन आउट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *