लातेहार : लातेहार जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला परिषद कार्यालय के प्रधान लिपिक संतोष कुमार सिंह को 65 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार सिंह ने एक संवेदक से बिल पास करने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। संवेदक द्वारा रिश्वत देने से इंकार कर दिए जाने पर उसने पलामू एसीबी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पलामू डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी लिपिक को उसके आवास पर वादी से 65 हजार रुपये लेते समय पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और उसके अन्य संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी जारी है। इस कार्रवाई के बाद लातेहार जिला परिषद कार्यालय समेत पूरे प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया है। एसीबी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
