मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा कार्यक्रम में रविवार को मधुबनी पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के साथ ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार योजनाबद्ध तरीका से लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी जिला में रविवार को एक सौ चालीस योजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास कार्यक्रम निर्धारित है।
मुख्यमंत्री ने रविवार को सर्वप्रथम खुटौना प्रखंड के ग्राम-दुर्गीपट्टी में आंगनबाड़ी केन्द्र, महादलित दालान, हर घर नल का जल, पक्की नाली-गली, सोलर स्ट्रीट लाईट एवं विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण तथा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, दुर्गीपट्टी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण,मनरेगा पार्क का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया।
झंझारपुर में चौदह करोड़ की लागत से तैयार सुगरबे रिभर फ्रन्ट, जीविका भवन सहित विभिन्न योजना का उद्घाटन किया।क्षेत्रीय जदयू सांसद रामप्रीत मंडल के पैत्रिक गांव से प्रगति यात्रा की शुभारंभ हुई। पूर्ण चाक-चौबंद प्रशासनिक इन्तजाम के बीच मुख्यमंत्री चहुंओर कार्यक्रम में भाग लिया।