रांची। मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को नेपाल हाउस स्थित कार्यालय में एक बार फिर से स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री का पदभार ग्रहण किया।साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं की जानकारी भी ली। इस दौरान विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह सहित अन्य ने मंत्री बन्ना गुप्ता का स्वागत किया।
मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को अधिक से अधिक और बेहतर सुविधा मिले यह प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत को ईडी के सुप्रीम कोर्ट में चुनौती के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले शेर थे और अब बब्बर शेर हो गए हैं। जितना जुल्म बढ़ेगा उतना ही हम लोग मजबूत होंगे।
उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कैबिनेट का विस्तार किया गया था। इस दौरान बन्ना गुप्ता को एक बार फिर से स्वास्थ्य मंत्री के रूप में पदस्थापित किया गया है। बन्ना गुप्ता को स्वास्थ्य विभाग के साथ ही खाद्य सार्वजनिक एवं उपभोक्ता वितरण विभाग का भी पदभार दिया गया है।