कोडरमा। जिले के सतगावां प्रखंड के कटैया पंचायत के दुमदुम्मा गांव के मुसहरिया टोला में डायरिया फैल गया है। डायरिया से एक बच्चे की मौत हो गई है और कई लोग पीड़ित हैं। इसमें एक अन्य महिला पूनम देवी (30) का बिहार राज्य के गोविंदपुर स्थित निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है। सभी पीड़ित महिला और बच्चे अलग-अलग परिवार से हैं। दरअसल, गंदगी व महुआ शराब के सेवन से भी डायरिया की चपेट में आने की बात कही जा रही है। पीड़ित परिवार कारू मांझी के अनुसार मृतक नीरज कुमार की तबियत अचानक खराब हो गयी। ग्रामीण चिकित्सक दशरथ प्रसाद से दस्त का दवा लिए कुछ देर बाद बच्चे की स्थिति काफी बिगड़ने लगा और बच्चे की मौत हो गई। इसके अलावा करण कुमार (21), धर्मपाल मुसहर (12), वकील मुसहर (4), पूजा कुमारी (7) सहित कई लोग बीमार हैं।
टोला में सबसे पहले नीरज कुमार को उल्टी-दस्त होने लगी। बाद में अन्य लोगों को धीरे-धीरे उल्टी और दस्त होने लगी। रविवार को जब स्थिति बिगड़ने लगी तब इसकी जानकारी वहां के सहिया संगीता देवी को मिली। सहिया ने एएनएम सुधा कुमारी को इसकी सूचना दी। कैंप लगाकर डायरिया के प्रकोप में आये बीमार लोगों को इलाज किया जा रहा है। एक महिला पूनम देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों के सहयोग से गोविंदपुर स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।