सीवान को सीएम नीतीश ने दिया 202 करोड़ का सौगात ,सभी प्रखण्डों में आदर्श विद्यालय तथा डिग्री कॉलेज की स्थापना की घोषणा

सिवान : समृद्धि यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीवान पहुंचे थे. यहां उन्होंने दो अरब से ज्यादा की सौगात जिले को दिया। प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली और कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मैरवा में नवनिर्मित सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मैरवा के प्रांगण में सीवान जिले की 202 करोड़ रुपये की लागत से कुल 71 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 157 करोड़ रूपये की 40 योजनाओं का शिलान्यास एवं 45 करोड़ रुपये की 31 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को कहा कि सिवान जिले के सभी 19 प्रखण्डों में आदर्श विद्यालय तथा डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी।मुख्यमंत्री श्री कुमार ने आज समृद्धि यात्रा के क्रम में सिवान जिले के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सिवान जिले में विकास के अनेक महत्वपूर्ण कार्य कराए गए हैं, जिनमें इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि महिला आई.टी.आई एवं सभी अनुमंडलों में आई.टी.आई की स्थापना की गयी है। जी.एन.एम संस्थान एवं पारा मेडिकल संस्थान की स्थापना की गयी है। मुख्यमंत्री ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मैरवा के प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा सीवान जिले में संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को सांकेतिक चेक, स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *