पटना : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10 दिनों की विदेश यात्रा के बाद मंगलवार को रांची लौट आए। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह यात्रा झारखंड के विकास के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रही है। इसका परिणाम आने वाले दिनों में दिखेगा
उन्होंने बताया कि विदेश दौरे के दौरान निवेश, उद्योग, कौशल विकास और तकनीकी सहयोग को लेकर कई महत्वपूर्ण बैठकें हुईं। कई देशों की कंपनियों, निवेश समूहों और संस्थानों के साथ राज्य में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। औद्योगिक विकास और युवाओं के लिए रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है। सीएम ने कहा कि निवेश का सीधा लाभ राज्य के युवाओं को मिले, इसके लिए कौशल विकास और तकनीकी प्रशिक्षण पर जोर दिया गया है। विदेशी संस्थानों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम और ज्ञान साझा करने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई है, ताकि झारखंड के युवा वैश्विक मानकों के अनुरूप तैयार हो सकें।
सीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को प्राथमिकता दी गई। हरित, सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं के साथ पर्यावरण अनुकूल तकनीकों को अपनाने पर गंभीर बातचीत हुई। इसके पूर्व एयरपोर्ट पर झारखंड चैंबर के प्रतिनिधिमंडल, नेताओं व समर्थकों ने हेमंत-कल्पना का स्वागत किया।
