जमुई :बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय कुमार सिंह ने रविवार को कहा कि नल-जल योजना से संबंधित शिकायतों का निपटारा 24 घंटे के भीतर कर दिया जाएगा। मंत्री संजय सिंह जमुई जिले का प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद रविवार की शाम जमुई पहुंचे। जमुई पहुंचने के बाद मंत्री संजय सिंह ने जिला अतिथि गृह में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जिले की प्रशासनिक व्यवस्था, विकास योजनाओं और जनसमस्याओं की विस्तृत जानकारी ली।
मंत्री श्री सिंह ने अतिथि गृह में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित किया और अपने विभाग से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा की। उन्होंने नल-जल योजना को लेकर कहा कि जिले में जहां भी इस योजना से संबंधित कोई समस्या होगी, उसे प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाप्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार नल-जल योजना को और बेहतर बनाने के लिए बड़ी और ठोस योजनाएं तैयार कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नल-जल योजना से संबंधित जो भी लिखित शिकायत प्राप्त होगी, उसका निपटारा 24 घंटे के भीतर किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कॉल सेंटर में मानव संसाधन को बढ़ाकर जल्द ही 12 घंटे के अंदर शिकायतों का निपटारा किया जाएगा
