रांची: झारखंड कांग्रेस ने अपने अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष केदार पासवान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल, केदार पासवान ने सार्वजनिक मंच से पार्टी की ही मंत्री और ग्रामीण विकास विभाग संभाल रही दीपिका पांडेय सिंह पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया था। पार्टी की ओर से जारी नोटिस में पासवान से सात दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। कार्यालय प्रभारी अभिलाष साहू के हस्ताक्षर से जारी इस नोटिस में कहा गया है कि मंत्री के खिलाफ मीडिया में दिया गया बयान अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जगदीश साहू ने स्पष्ट किया कि यह दलित विरोध का मामला नहीं है, बल्कि अपने ही कोटे के मंत्री पर सार्वजनिक आरोप लगाने को पार्टी ने गंभीरता से लिया है। वहीं, प्रदेश प्रभारी ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है। पासवान का आरोप झारखंड कांग्रेस एससी विभाग अध्यक्ष केदार पासवान ने कहा था कि ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह दलित विरोधी हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि दलित उत्पीड़न से संबंधित शिकायत लेकर जब भी उनके पास जाया जाता है तो वह ध्यान नहीं देतीं। पासवान ने मंत्री की सोच को सामंती करार देते हुए कहा था कि दलित उत्थान की बातें केवल मंच तक सीमित हैं। अब पार्टी आलाकमान ने इस बयानबाजी को अनुशासनहीनता मानते हुए उनसे लिखित जवाब तलब किया है।