रांची : राजधानी के रातू रोड इलाके में दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ‘आरआर स्पोर्टिंग क्लब’ द्वारा 85 लाख की लागत से तैयार इस पंडाल को वेटिकन चर्च की तर्ज पर बनाया गया है। क्लब के प्रमुख झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता विक्की यादव हैं। पंडाल के भीतर और बाहर वेटिकन चर्च का स्वरूप दिया गया है, साथ ही ईसा मसीह, मदर मैरी और अन्य कैथोलिक धर्मगुरुओं की तस्वीरें भी लगाई गई हैं। इसे आम श्रद्धालुओं के लिए 26 या 27 सितंबर को खोला जाएगा।
इस पर विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और जनजाति सुरक्षा मंच जैसे संगठनों ने तीखा विरोध जताया है। उनका कहना है कि यह हिंदू आस्था और धार्मिक भावनाओं के प्रतिकूल है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि जेएमएम नेता विक्की यादव के नेतृत्व में बना यह पंडाल “धर्मांतरण का अड्डा” है। हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक विक्रम शर्मा ने चेतावनी दी कि इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ कड़ा विरोध किया जाएगा। हालांकि आयोजकों ने आरोपों से इनकार किया है। आरआर स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि थीम पूरी तरह से कलात्मक दृष्टि से चुनी गई है और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने बताया कि पंडाल पर्यावरण-अनुकूल है और इसे 70-80 कारीगरों ने तैयार किया है।