हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के घर छापेमारी, करोड़ों की नकदी और हथियार बरामद

रायपुर। हाल ही में रोहित तोमर ने तेलीबांधा क्षेत्र में एलओडी क्लब में एक व्यापारी को अपने बॉडीगार्ड के साथ मिलकर पिटा था। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत तेलीबांधा थाने में की थी। पीड़ित व्यापारी की शिकायत के बाद से ही पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर की तलाश में जुटी हुई है। करणी सेना के कथित राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर और उसके भाई हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के रायपुर के भाठागांव स्थित आवासों में क्राइम ब्रांच की 25 सदस्यीय टीम ने मंगलवार रात से ताबड़तोड़ छापेमारी की है। क्राइम ब्रांच ने इस टीम में महिलाओं को भी साथ रखा। हालांकि छापेमारी से पहले ही दोनों भाई फरार हो गए थे। दोनों के ऊपर 10 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने करोड़ों रुपये की नकदी, दो किलो सोना, दो पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस, थार गाड़ी के साथ बीएमडब्ल्यू कार और जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार, 15 घंटे तक चली कार्रवाई में बदमाश रोहित तोमर के घर से डिजिटल साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं।छापेमारी की यह कार्रवाई रोहित तोमर के खिलाफ दर्ज पुराने आपराधिक मामलों और आर्थिक गड़बड़ियों की जांच के तहत की जा रही है। रोहित को स्थानीय पुलिस रिकॉर्ड में एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *