गर्मी की लम्बी छुट्टियों के बाद स्कूलों में लौटी रौनक

पूर्वी सिंहभूम। गर्मी की लम्बी छुट्टियों के बाद बच्चे नई ऊर्जा और उमंग के साथ स्कूल पहुंचे। पहले ही दिन स्कूल परिसरों में चहचहाहट और उत्साह का माहौल देखने को मिला। जमशेदपुर के तमाम शैक्षिक संस्थानों में आज फिर से चहल-पहल दिखाई दी। कड़ी धूप और गर्मी से राहत मिलने के बाद स्कूलों का दोबारा खुलना न सिर्फ छात्रों बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी उत्साहजनक रहा। बच्चे नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। उनके चेहरों पर नए दोस्तों से मिलने, नई किताबें पाने और कुछ नया सीखने की खुशी साफ झलक रही थी। गर्मी छुट्टी के बाद शहर के सभी स्कूलों के खुलते ही रौनक लौट आई है। गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कई बच्चों ने देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों की यात्रा की, वहीं कुछ ने जमशेदपुर में रहकर अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ समय बिताया। पार्कों, मॉल्स और घरों में खेलकूद ने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को तरोताजा कर दिया। छुट्टियों ने उन्हें न केवल आराम दिया, बल्कि नई ऊर्जा भी दी, जिससे वे अब पूरे जोश के साथ अपनी पढ़ाई की ओर लौटे हैं। शिक्षकों में भी नए सत्र को लेकर उत्साह है। वे छात्रों के सर्वांगीण विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्कूलों में अब न सिर्फ पढ़ाई पर जोर होगा, बल्कि सह-शैक्षणिक गतिविधियों और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों को भी गति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *