पूर्वी सिंहभूम। टेल्को थाना क्षेत्र से बरामद अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक निवासी अजय श्रीवास्तव (26) के रूप में की गई है। अजय पेशे से चिकन शॉप चलाता था और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके परिवार में मां, पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं। शव की पहचान होते ही घर में कोहराम मच गया। मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि मासूम बच्चे अपने पिता को पुकारते नजर आए।
परिजनों के अनुसार अजय मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे घर आया था और शाम चार बजे घर से बाहर निकला था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के इलाकों में खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह टेल्को थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान अजय श्रीवास्तव के रूप में की।
सूचना मिलने पर टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवक की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। मृतक के गले पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की बेरहमी का अंदाजा लगाया जा रहा है। हालांकि घटनास्थल पर खून के धब्बे या संघर्ष के कोई स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। इससे पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और की गई और बाद में शव को टेल्को थाना क्षेत्र में लाकर फेंक दिया गया।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों ने अजय के एक दोस्त राज नामक युवक पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि राज पहले भी अजय को घर से बुलाने आता था और घटना वाले दिन भी एक युवक मास्क पहनकर उसे बुलाने आया था, जिसकी पहचान नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही इस हत्या का खुलासा किया जाएगा।
