नवी मुंबई में 12 करोड़ रुपये की ड्रग जब्त , 16 अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

मुंबई : नवी मुंबई पुलिस ने बीती रात अफ्रीकी नागरिकों के विरुद्ध विशेष कार्रवाई करते हुए 12 करोड़ रुपये की ड्रग जब्त की है। पुलिस ने इस दौरान 16 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार भी किया है। इनमें तीन अफ्रीकी नागरिक फर्जी पासपोर्ट और बिना बीजा के नवी मुंबई में रह रहे थे।

नवी मुंबई के सहायक पुलिस आयुक्त भाऊसाहेब ढोले ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर गुरुवार को देर रात नवी मुंबई आयुक्तालय की सीमा के भीतर 25 स्थानों पर छापे मारे गए। इस मुहिम में 16 अफ्रीकी नागरिकों के पास से लगभग 12 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में नवी मुंबई अपराध शाखा के एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) और आर्थिक अपराध शाखा (ईओबी) के कुल 150 अधिकारियों और पुलिस वालों ने भाग लिया। छापे के दौरान 2 किलो 45 ग्राम कोकीन (लगभग 10.22 करोड़ रुपये की कीमत), 663 ग्राम एमडी पाउडर (लगभग 1.48 करोड़ रुपये की कीमत), 58 ग्राम मेथिलीन (लगभग 11.60 लाख रुपये की कीमत), 23 ग्राम चरस (लगभग 3.45 लाख रुपये की कीमत), 31 ग्राम गांजा (लगभग 6 हजार रुपये की कीमत) जब्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *