बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुनगा के वन क्षेत्र में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। इस दाैरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फाेट किया, जिसमें डीआरजी के दाे जवान घायल हो गए। दोनों को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवानों- मंगलू कुड़ियम और योगेश्वर सोरी का इलाज बीजापुर जिला अस्पताल में जारी है। दोनों जवानाे की स्थिति सामान्य है। उन्होंने बताया कि मारे गये नक्सली के शव के साथ मौके से 9 एमएम. पिस्टल, जिन्दा आईईडी, 6 नग रिमोट स्विच एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है। क्षेत्र में सघन सर्चिंग जारी है। टीम के अभियान से वापसी बाद इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम मुनगा के जंगल में दिनेश मोड़ियाम, आकाश हेमला, कंपनी-2 कमांडर वेल्ला, मिलिशिया प्लाटून कमांडर कमलू समेत अन्य 30-40 नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर डीआरजी की टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। जब जवान मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की एक आईईडी विस्फाेट की चपेट में आने से डीआरजी के दाे जवान मंगलू कुड़ियम और योगेश्वर सोरी घायल हो गए।घायल होने के बाद भी दोनों जवान नक्सलियों से लड़ते रहे। फायरिंग रुकने पर दोनों घायलों को साथी जवानों ने मौके से निकालकर उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया। मुठभेड़ के बाद डीआरजी की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें एक नक्सली का शव बरामद किया गया। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।