विस्थापित नेता के हत्यारे का हुआ एनकाउंटर

रामगढ़। विस्थापित नेता संतोष सिंह की हत्या करने वाले को अपराधी राहुल तुरी का रामगढ़ में एनकाउंटर हो गया है। हजारीबाग और रामगढ़ पुलिस के जरिये चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन में राहुल तुरी मारा गया। शनिवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल तुरी अपने साथी के साथ रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत मुरपा बस्ती में छुपा हुआ है। इस सूचना के बाद हजारीबाग एसपी अरविंद सिंह और रामगढ़ एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी शुरू की। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर हमला शुरू कर दिया । बदले में पुलिस ने भी गोली चलाई और राहुल तुरी एनकाउंटर में मारा गया। इस दौरान उसके एक साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

झारखंड के रामगढ़ जिले में मारा गया कुख्यात अपराधी राहुल तुरी रांची पुलिस का भी वांटेड था। उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से अलग होकर राहुल ने आलोक गिरोह नाम का संगठन खड़ा किया था। रांची के बुढ़मू और खलारी इलाके में आगजनी और गोलीबारी की कई वारदातों को राहुल तुरी के जरिये अंजाम दिया गया था। बुढ़मू में जब राहुल के जरिये छप्पर बालू घाट पर हमला किया गया। उसके बाद उसके खिलाफ इश्तेहार जारी किया गया। इश्तेहार जारी करने के विरोध में राहुल गिरोह के अपराधियों ने खलारी में खुलेआम तीन ट्रकों को आग के हवाले कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *