आगरा। न्यू आगरा थाना प्रभारी राजीव त्यागी ने शनिवार को बताया कि आगरा में नगला बूढ़ी दयालबाग मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने जतिन रिजॉर्ट के सामने ऑनलाइन फूड डिलीवरी बाइक सवार भानु प्रताप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अपनी जान बचाकर भाग रहे कार चालक को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी। रास्ते से गुजर रहे नगला बूढ़ी निवासी बबली (38), कमल (23), कृष्ण (20), एक अन्य राहगीर बंतेश (50) को टक्कर मारते हुए कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। सड़क पार कर घर के बाहर बैठे कुछ लोग कार की चपेट में आ गए। राहगीरों ने कार के नीचे दबे राहुल और वीरेंद्र समेत अन्य लोगों को बाहर निकाला। लोगों ने कार का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाल कर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को लोगों से बचाकर हिरासत में ले लिया।पुलिस के अनुसार इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बबली (40), भानु प्रताप मिश्रा (28), कमल(23), कृष्णा (20) और बंतेश (50) को मृत घोषित कर दिया। घायल अन्य दो लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस कार चालक अंशुल गुप्ता से पूछताछ कर रही है। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
