क्रिसमस पर शिमला में सैलानियों का सैलाब

शिमला : राजधानी शिमला में क्रिसमस के मौके पर सैलानियों का तांता लगा रहा। बर्फ से लकदक इस पहाड़ी शहर की खूबसूरती और सर्दी का मजा लेने के लिए हजारों पर्यटक शिमला पहुंचे। शहर के प्रमुख प्रवेशद्वार शोघी बैरियर से मंगलवार से बुधवार दोपहर 12 बजे तक करीब 15 हज़ार वाहनों ने आवाजाही की। इनमें लगभग सात हजार वाहन शिमला की तरफ और नौ हजार वाहन शिमला से सोलन की ओर रवाना हुए। इन वाहनों में अधिकांश वाहन चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आए थे।

शिमला में जाम और पार्किंग समस्या

क्रिसमस के दौरान शिमला शहर में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई। बुधवार दोपहर बाद शहर के प्रमुख स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। बालूगंज, संजौली, खलीनी, लक्कड़ बाजार, ढली और सर्कुलर रोड पर वाहन रुक-रुक कर चलते रहे। खासतौर पर टूटीकंडी बाईपास से ओल्ड बस अड्डे तक वाहनों की संख्या में वृद्धि देखी गई। इसके अलावा शिमला शहर में पार्किंग स्थल भी फुल रहे जिससे पर्यटकों को वाहन खड़ा करने में समस्या का सामना करना पड़ा।

कुफ़री, मशोबरा और नारकण्डा में भी उमड़े पर्यटक

शिमला से सटे पर्यटन स्थल जैसे कुफ़री, मशोबरा, फागू और नारकण्डा में भी पर्यटकों की भारी भीड़ रही। इन स्थानों में हुई ताजा बर्फबारी से इनकी सुंदरता और बढ़ गई है और ये पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। यहां पर पिछले दो दिनों में काफी बर्फबारी हुई है और पर्यटक बर्फ से खेलने और खूबसूरत नजारों का आनंद लेने के लिए इन स्थानों पर पहुंच रहे हैं।

कालका-शिमला रेल मार्ग पर भीड़

शिमला आने के लिए पर्यटक कालका-शिमला रेल मार्ग का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इस रेल मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनों में पिछले पांच दिनों से भारी भीड़ देखी जा रही है। शिमला आने के लिए ट्रेन की एडवांस बुकिंग भी पूरी तरह से भरी हुई है और पांच जनवरी तक इस मार्ग पर सभी ट्रेनों की बुकिंग हो चुकी है।

बसों में भी पर्यटकों का जमावड़ा

इसके अलावा शिमला आने के लिए परिवहन निगम की वोल्वो, सामान्य और निजी बसों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इन बसों में यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

होटल और होम स्टे में बुकिंग

शिमला के होटलों में क्रिसमस के समय बुकिंग भी तेज हो गई है। पर्यटकों के उमड़ने के कारण क्रिसमस पर शिमला के लगभग 90 फ़ीसदी होटल बुक रहे। इसके अलावा होम स्टे और टैक्सी ऑपरेटर्स ने भी पर्यटकों के लिए अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाईं। जिससे उन्हें भी अच्छा लाभ हुआ।

विंटर कार्निवाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम

शिमला के रिज मैदान पर चल रहा विंटर कार्निवाल सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और आयोजनों ने शिमला में क्रिसमस की धूम को और भी खास बना दिया।

नववर्ष पर भी सैलानियों का उमड़ने का अनुमान

क्रिसमस के दौरान शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नववर्ष के अवसर पर भी सैलानियों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है। नववर्ष के मौके पर शिमला का माहौल और भी खास हो सकता है। क्योंकि शिमला की ठंडी हवाओं और बर्फ से ढकी वादियों में नववर्ष मनाने के लिए पर्यटक यहां पहुंचेगे।

आगे की बर्फबारी का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने शिमला और आसपास के पहाड़ी इलाकों में 27 से 29 दिसंबर तक फिर से बर्फबारी की संभावना जताई है। इस दौरान शिमला में एक बार फिर से बर्फ से ढके नजारों को देखने के लिए सैलानियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *