हरिद्वार : उत्तरी हरिद्वार की सीमा पर स्थित हरिपुर कला में एक पनीर बनाने की फैक्टरी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को छापा मारकर सैंपल लिए। पनीर फैक्टरी से उत्पादित पनीर सहित पनीर उत्पादन में प्रयोग की जाने वाली सभी सामग्रियों के सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में शामिल प्रेमचंद जोशी ने बताया कि आज विभाग टीम द्वारा हरिपुर कला में पनीर की फैक्टरी में छापा मारा गया है, जहां से अलग-अलग सैंपल लिए गए हैं। इसमें पनीर सहित उपयोग में आने वाले पाम ऑयल, दूध एवं क्रीम आदि के सैंपल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यदि सैंपल में किसी तरह से भी कमी पाई जाती है तो पनीर बनाने वाली फैक्टरी के स्वामी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।