झारखंड की भलाई के लिए राहुल का साथ छोड नरेंद्र मोदी के साथ आएं हेमंत : अठावले

रांची। केंद्रीय राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को झारखंड की भलाई के लिए राहुल गांधी का साथ छोडकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आना चाहिए।अठावले ने यह बातें मंगलवार को पुराने विधानसभा मैदान मेंरिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) झारखंड नवनिर्माण रैली में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए उनका संबंध गुरूजी शिबू सोरेन से अच्छे थे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके पुत्र हैं। इसलिए उन्हें राज्य के आदिवासी और दलितों की भलाई के लिए काम करना चाहिए और इस काम में उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का भरपूर सहयोग मिल सकता है। उन्होंंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश में अच्छा काम कर रहे हैं। साथ ही देश की बेटियों की भलाई के लिए भी प्रधानमंत्री बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं।सरना कोड को केंद्र सरकार से कराएंगे पारितअठावले ने कहा कि यदि झारखंड के आदिवासी और दलित उनके साथ आए तो वे केंद्र सरकार से सरना कोड को पारित करा के झारखंड के आदिवासियों के सम्मान की रक्षा करेंगे। साथ ही उन्होंने मौके पर अनुसूचित जाति आयोग के गठन कराने के प्रयास करने की भी बात कही।संवैधानिक तरीके से पेसा कानून को लागू करे सरकारकेंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य में पेसा कानून तो पारित कराया है, लेकिन इसमें लोगों के अधिकारों में कटौती की गई है। हेमंत सरकार को इसे संवैधानिक तरीके से लागू करना चाहिए।मुंबई में करेंगे उत्तर भारतीयों की रक्षाअठावले ने कहा कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। ऐसे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे की धमकी नहीं चलेगी। हमारी पार्टी मुंबई में आनेवाले हर उत्तर भारतीयों की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे को अपनी दृष्टिकोण को व्यापक करना चाहिए। पार्टी की नवनिर्माण सेना है ऐसे में उन्हें देश के नवनिर्माण में भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी देश के सभी धर्मों के लोगों को न्याय दिलाने में विश्वास रखती है। प्रधानमंत्री मोदी सभी वर्गों को न्याय देने का प्रयास कर रहे हैं।वहीं इसके पूर्व रैली स्‍थल पर पहुंचने पर अठावले का कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से माला पहनाकर स्‍वागत किया। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रभारी चंदन कुमार शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी का एक ही उद्देश्य समता और समानता है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष शिव उरांव ने कहा कि 25 वर्षों में राज्य के आदिवासी और मूलवासियों का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है। हमारी पार्टी की यह शुरूआत है यदि जनता साथ देती है तो राज्य के सभी 28 एसटी सीटों पर हम जीत का परचम लहरा देंगे।इस अवसर पर पार्टी के महासचिव देवी दयाल मुंडा, महिला प्रकोष्ठ पूनम सिंह, आरपी रंजन, आदिल असगर, कुलदीप टोप्पो, प्रवीण गोप, रामगुलाब महतो सहित सैकडों पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *