सिमडेगा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सवा दो करोड़ रुपये का गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

सिमडेगा। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) रांची जोनल यूनिट और सिमडेगा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बड़ी खेप बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई पर सिमडेगा पुलिस ने लगभग दो करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया है

गुप्त सूचना के आधार पर राउरकेला (ओडिशा) से सिमडेगा के रास्ते एक ट्रक में छुपाकर भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है। इस पर पुलिस टीम ने कोलेबिरा के छगरीबांधा स्थित साहू पेट्रोल पंप के पास ट्रक को रोककर तलाशी ली। जांच में पाया गया कि ट्रक में विशेष रूप से बनाया गया केबिन था, जिसमें 84 पैकेट में कुल 441 किलोग्राम अवैध गांजा छिपाया गया था।

जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब सवा दो करोड़ रुपये बताई गई है। मौके से वाहन चालक नसीम (पिता–कमरूदीन), निवासी ग्राम लफुरी, थाना पुनहाना, जिला नुहु (हरियाणा) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

NCB और सिमडेगा पुलिस की संयुक्त टीम इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और स्रोतों की पहचान के लिए आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *