मेरठ : नौकरी दिलाने के बहाने युवती से मेरठ में गैंगरेप की वारदात हुई। आरोपितों ने युवती को तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा। गुरुवार को पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की।
जागृति विहार निवासी एक युवती गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से शिकायत की। उसने बताया कि कुछ समय पहले उसकी दोस्ती इंटरनेट मीडिया पर एक युवक से हुई। युवक ने नौकरी दिलाने के बहाने उसे मेरठ बुला लिया। मेरठ में वह एक जगह रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करने लगी और एक कमरे में रहती है। युवती का आरोप है कि एक अस्पताल में उसके साथ गैंगरेप किया गया। इस दौरान आरोपितों ने उसकी एक वीडियो भी बना ली। इस वीडियो में एक युवक युवती को जबरन अंदर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पीड़िता ने एसएसपी को एक वीडियो सौंपकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने इस मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करने के आदेश पुलिस को दिए हैं। एसएसपी के अनुसार, पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।