रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड पात्रता परीक्षा (Jharkhand Eligibility Test–JET) 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति संख्या-08/2025 के अनुसार, अब अभ्यर्थी 30 अक्टूबर 2025 रात 11:45 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 निर्धारित थी, लेकिन अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए आयोग ने इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं। नए कार्यक्रम के मुताबिक, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है। वहीं, आवेदन पत्र में सुधार (Correction Window) 1 नवंबर से 3 नवंबर 2025 शाम 5:00 बजे तक खुला रहेगा, जिसमें उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम समय तक प्रतीक्षा न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि तकनीकी कारणों से किसी प्रकार की परेशानी न हो। गौरतलब है कि JET परीक्षा राज्य में सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) के रूप में नियुक्ति की पात्रता तय करने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी झारखंड के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नियुक्ति के लिए पात्र माने जाते हैं।