दो साल बाद मणिपुर में सरकारी बस सेवाएं फिर शुरू

इम्फाल : मणिपुर में करीब दो साल के बाद शनिवार से प्रमुख मार्गों पर सरकारी बस सेवाएं पुनः शुरू हो गई हैं। इम्फाल से सेनापति जिले के लिए कांगपोकपी होते हुए और इम्फाल से चुराचांदपुर जिले के लिए बिश्नुपुर के रास्ते बसें चली। सुबह 9 बजे इम्फाल एयरपोर्ट से बसें चलीं। इसके साथ ही, पूरे राज्य में लोगों की मुक्त आवाजाही भी बहाल कर दी गई। यह निर्णय केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद लिया गया है।

मुख्य सचिव पीके सिंह ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि ये बसें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की सुरक्षा में संचालित होंगी। उन्होंने इसे जनता की असुविधा दूर करने और राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में एक कदम बताया। उन्होंने स्पष्ट किया है कि बस सेवाओं में बाधा डालने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बस सेवाएं इम्फाल-कांगपोकपी-सेनापति, सेनापति-कांगपोकपी-इम्फाल, इम्फाल-बिश्नुपुर-चुराचांदपुर तथा चुराचांदपुर-बिश्नुपुर-इम्फाल रूट के लिए चल रही हैं। इसके अलावा राज्य में हेलीकॉप्टर सेवाएं 12 मार्च से शुरू होंगी। हेलीकॉप्टर सेवा का बुधवार को इम्फाल-चुराचांदपुर (सुबह 11:20 से दोपहर 3:50) तथा शनिवार को इम्फाल-चुराचांदपुर, इम्फाल-उखरुल (सुबह 10:00 से दोपहर 3:00) के लिए उपयोग कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में इम्फाल से कांगपोकपी और चुराचांदपुर के लिए बस सेवाएं शुरू करने की कोशिश की थी, लेकिन इम्फाल के मोइरंगखोम में एएसटी स्टेशन पर कोई यात्री नहीं आया था, जिससे योजना असफल हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *