पटना। जन सुराज ने नीट छात्रा हत्याकांड मामले में पुलिस प्रशासन से तत्काल और निष्पक्ष जांच पूरी कर पूरे प्रकरण का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है। शनिवार को जन सुराज के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी कार्यालय पाटलीपुत्र में पत्रकार वार्ता कर यह मांग की ।
पत्रकार वार्ता में पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक (हिमाचल) जेपी सिंह ने कहा कि इतने लंबे समय बाद मामले को सीबीआई को सौंपा जाना, राज्य प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
पूर्व एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने कहा कि मामले में हुई देरी के कारण से अब न तो पीड़िता का दोबारा पोस्टमार्टम संभव है और न ही कई महत्वपूर्ण साक्ष्यों की स्वतंत्र जांच की जा सकती है। इस प्रकार की लापरवाही से न्याय प्रक्रिया प्रभावित होती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार और संबंधित प्रशासनिक तंत्र पर आती है। बिहार सरकार 13 करोड़ जनता की सुरक्षा और उनके साथ न्याय के लिए जिम्मेदार है और इस प्रकरण में सरकार को अपनी जवाबदेही तय करनी होगी।
नेताओं ने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर वह जनता के साथ जमीन पर उतरकर लगातार सवाल उठाता रहेगा, जब तक सरकार इस मामले में पारदर्शी और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित नहीं करती। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है, जिससे आम जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। पुलिस प्रशासन को अपनी कार्यशैली में सुधार कर निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी।
