हजारीबाग उत्पाद विभाग ने कटकमदाग थाना क्षेत्र में मिनी शराब पैकेजिंग फैक्ट्री का किया उद्भेदन

हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत रजहर गांव के जंगल से हजारीबाग एवं चतरा उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई
अवैध शराब की एक मिनी पैकेजिंग फैक्ट्री का उद्भेदन किया। मिनी शराब पैकेजिंग फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ एक बंगाल WB37C 3981 नंबर का ट्रक, पैकेजिंग में इस्तेमाल किया जाने वाला विभिन्न ब्रांड का रैपर,ढक्कन आदि की बरामदगी की गई है। हजारीबाग सहायक उत्पाद आयुक्त शिव कुमार साहू
ने बताया की गुप्त सुचना मिली थी की जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत रजहर गांव जो की चतरा जिले के सिमा क्षेत्र से सटा हुआ है वहां पर अवैध शराब की पैकेजिंग कीया जाता है। इसी को लेकर चतरा जिले के वरिय अधिकारियों से जानकारी साझा करते हुए हजारीबाग तथा चतरा जिले की संयुक्त टीम बनाकर रात को लगभग बारह बजे छापामारी की गई जिसमें छापामारी टीम को देखते ही लोग भाग निकले। उन्होंने कहा की बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग 40 से 45 लाख रुपए है । बताते चलें की हजारीबाग में हाल के दिनों में लगातार अवैध शराब के खेप को पकड़ा जा रहा है। अगर इसी महीने की बात की जाए तो तीन बार में लगभग 1.5 करोड़ मूल्य के अवैध शराब को जप्त किया जा चुका है। हजारीबाग जिला बिहार से सटा जिला होने के कारण यहां पर शराब माफियाओं की सक्रियता अधिक दिखती है जिसे समय समय पर उत्पाद विभाग कार्रवाई कर इनके मनोबल को तोड़ने का काम करती रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *