होटवार जेल में भ्रष्टाचार पर हाईकोर्ट की नजर, दो निलंबित, अफसरों से जवाब तलब

रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में भ्रष्टाचार के आरोपों पर झारखंड हाईकोर्ट के संज्ञान के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। कारा महानिरीक्षक ने कई अधिकारियों और कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दो हेड वार्डन को निलंबित, अधीक्षक और सहायक जेलर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी अधीक्षक सुदर्शन और सहायक करापाल देवनाथ राम को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। वहीं, चीफ हेड वार्डन अवधेश सिंह और रिजर्व हेड वार्डन विनोद कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।इसके अलावा, जेल क्लर्क प्रमिला कुमारी और निरल टोप्पो को भी ड्यूटी में लापरवाही और कैदियों की चिट्ठियां दबाने के आरोप में निलंबित किया गया है।संविदा पर नियुक्त दो पूर्व सैनिकों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं।सूत्रों के अनुसार, अवधेश सिंह, जिनका नाम पहले भी विवादों में रहा है, को पूर्व में निलंबित किए जाने के बाद भी पैरवी के बल पर रांची जेल में ही प्रतिनियुक्त कर दिया गया था। अब फिर से मुलाकातियों से पैसे लेने के आरोप में उन पर कार्रवाई हुई है।कारा महानिरीक्षक सुदर्शन मंडल ने बताया कि शिकायतों की जांच के बाद जो भी दोषी पाए गए, उन पर सख्त कार्रवाई की गई है।हाईकोर्ट ने कैदियों से मुलाकात के दौरान रिश्वत लेने के आरोपों का स्वतः संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई।गौरतलब है कि झारखंड की सबसे महत्वपूर्ण जेल — बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, रांची — में वर्तमान में न जेल अधीक्षक हैं, न स्थायी जेलर। अधीक्षक का प्रभार ADM रांची को सौंपा गया है, जबकि जेलर की जिम्मेदारी सहायक जेलर विनोद कुमार यादव संभाल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *