सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो इंसानियत और मानवता का एक अहम संदेश दे रहा है। इस 43 सेकंड के वीडियो में ट्रेन के अंदर एक चायवाला दिनभर चाय का कंटेनर लेकर यात्रियों को सेवा दे रहा है। थक जाने पर वह सीट पर आराम करने बैठता है, तभी एक खाकी वर्दी वाला पुलिसकर्मी आता है और चायवाले के कंटेनर को उठाकर यात्रियों में चाय बांटने लगता है। जब चायवाला आंख खोलकर देखता है कि उसका कंटेनर गायब है, तो वह हैरान रह जाता है। अगले ही पल पुलिसकर्मी चायवाले के पास आकर उसे गले लगाता है और चाय के पैसे देने का प्रयास करता है, जिसे चायवाला लेने से मना कर देता है। इस संक्षिप्त वीडियो में इंसानियत और भाईचारे का भाव साफ दिखाई देता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो गए हैं और इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि “ये पुलिसकर्मी का कदम दिल जीत लेने वाला है”, तो कईयों ने कहा कि “इंसानियत अभी भी जिंदा है”। वहीं कुछ लोग इसे सामाजिक संदेश देने वाली एक बेहतरीन “स्क्रिप्ट” बता रहे हैं और इस पर काम करने की जरूरत पर जोर दे रहे हैं। यह वीडियो न केवल एक भावनात्मक पल है, बल्कि यह हमें याद दिलाता है कि इंसानियत से बड़ा धर्म नहीं है। नफरत और बैर को छोड़कर, एक-दूसरे का सहारा बनना ही समाज और देश को जोड़ सकता है। ऐसे संदेश हर कोने में पहुंचने चाहिए ताकि मानवता बनी रहे। इस देश को वर्दी वाला चाय की जरूरत है । जब खाकी की इंसानियत दिखती है देश में प्रेम भक्ति उभरती है ।