बेगूसरायः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद किया। इसके बाद उन्होंने बेगूसराय में भी जनसभा को संबोधित किया। दोनों सभाओं में उन्होंने विपक्षी गठबंधन, खासकर आरजेडी और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि “जिनके नेता हजारों-करोड़ के घोटालों में जमानत पर हैं, वे अब बिहार को फिर से लूटने की साजिश में जुटे हैं।” मोदी ने दोनों रैलियों में आरजेडी को टारगेट करने के लिए खास अंदाज अपनाया। उन्होंने रैली में आए लोगों से कहा कि वे अपने मोबाइल की लाइट जलाएं। जब मैदान रोशनी से जगमगा उठा तो उन्होंने पूछा—“इतनी रोशनी में भी क्या अब लालटेन की जरूरत है?” पीएम ने कहा कि आज भारत ‘डिजिटल इंडिया’ के उजाले में है, जहां मोबाइल निर्माण की 2 फैक्ट्रियां बढ़कर 200 से अधिक हो गई हैं। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में करीब 30 बार ‘जंगलराज’ का उल्लेख किया और कहा कि “हत्या, लूट, रंगदारी और अपहरण का वो दौर जिसने बिहार की फैक्ट्रियों पर ताले लगा दिए थे, उसे जनता नहीं भूल सकती।” उन्होंने बेगूसराय-बरौनी का उदाहरण देते हुए कहा कि “राजद के शासन ने बिहार को एक दशक पीछे धकेल दिया था।” मोदी ने कहा, “एक ओर एनडीए है जिसमें नीतीश जी, चिराग जी और कुशवाहा जी जैसे अनुभवी नेता हैं, वहीं दूसरी ओर ‘महालठबंधन’ है—जो अटक, लटक, झटक और पटक की राजनीति में उलझा हुआ है।” उन्होंने कहा कि “राजद ने अपने अहंकार में जेएमएम को झटका, कांग्रेस को पटका, वीआईपी को फटका और लेफ्ट को लटका दिया है।” प्रधानमंत्री ने महिलाओं और युवाओं के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना, शौचालय निर्माण और रोजगार सहायता जैसी योजनाओं ने महिलाओं का जीवन आसान बनाया है। मोदी ने कहा कि “राजद और कांग्रेस को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है, जबकि एनडीए बिहार के नौजवानों और माताओं-बहनों के भविष्य की चिंता करता है।” प्रचार अभियान शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री ने कर्पूरीग्राम में कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।
